पेट्रोल के बढ़ते दामों से जनता में हाहाकार। आखिर क्या चाहते हो सरकार
देहरादून। भले ही उत्तराखंड राज्य के शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल का दाम 100 पर पहुंच गया हो। लेकिन गढ़वाल कुमांऊ के दुरस्त क्षेत्रो में बीते सोमवार को शतक से भी ऊपर बिका।
बता दें कुमांऊ मंडल के जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पहली बार पेट्रोल 100.03 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिका। वंही गढ़वाल के चमोली जिले के जोशीमठ में भी पेट्रोल की कीमत शतक के करीब 99.76 रुपये लीटर पर पहुंच गई है।
इसका सीधा असर राज्य में मालभाड़ा बढ़ने के साथ-साथ यात्री किराया भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मुनस्यारी क्षेत्र में बीते दिनों पेट्रोल का दाम 98.57 रुपये प्रति लीटर था। मात्र कुछ ही दिनों में रुपये 46 पैसे के बढ़ने पेट्रोल का दाम अब 100.03 रुपये लीटर पर पहुंच गया।
इसके अलावा डीजल की कीमत ने भी यहां 92.82 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच कर उछाल मार दिया। गई है। वंही गढ़वाल के चमोली जिले के जोशीमठ में सोमवार को पेट्रोल 99.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.56 रुपये प्रति लीटर बिकने पर शतक के पहुंचने की कगार पर है।