पंजाब : बठिंडा जिले में आर्मी कैंप में सुबह करीब 4:35 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में 4 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है। बता दें फायरिंग बठिंडा जियो मेस में हुई है, मामला दोपहर तक दबाए रखा हुआ था। घटना होने के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया है सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
बताया जा रहा करीब 2 दिन पूर्व एक इंसास रायफल सहित 28 कारतूस भी गायब हो गए थे। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है। सेना स्थानीय पुलिस को कैंट इलाके में नहीं घुसने दे रही है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में कोई आतंकी ऐंगल होने से इनकार किया है।
ये टेरर अटैक नहीं: SSP
एएसपी बठिंडा गुलनीत खन्ना ने बताया कि ये टेरर अटैक नहीं है। पैनिक होने की कोई बात है। मौके पर हमारी टीमें मौजूद है और जांच की जा रही है। स्थिति कंट्रोल में है। ये आर्मी का अंदरूनी मामला है। हम उनके संपर्के में हैं।