स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर स्थित सलमान खुर्शीद के घर के बाहर कुछ युवाओं के विरोध और पुतला दहन से सलमान के घर को भारी नुकसान । नैनीताल जिले की पुलिस का भारी बल मौके के लिए रवाना ।
पिछले दिनों सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई नई बुक में हिंदुओं के लिए कहा गया था की वो आतंकवादी जैसे हैं । उन्होंने लिखा ही कि हिन्दू जिहादी और इस्लामी संगठन आई.एस.आई.एस.और बीको हरम जैसे हैं। इसका अविरोध कर रहे युवाओं के भाजपा से जुड़े होने की बात कही गई है । तथाकथित कार्यकर्ताओं ने आज उत्तराखंड में नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में आंदोलन किया । ये आंदोलन सलमान खुर्शीद के शीतला स्थित निजी घर के बाहर हुआ । आंदोलनकारियों ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं में से किसी उपद्रवी ने सलमान के घर के वरांडे में जाकर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी । इस दौरान कुछ लोगों के पानी से भरी बाल्टी लेकर आग को बुझाते वीडियो भी सामने आए हैं । कार्यकर्ता हाथों में भारतीय जनता पार्टी के झण्डे लिए हुए थे ।
खबर तेजी से वायरल हो गई और सलमान खुर्शीद ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई । सलमान खुर्शीद के घर में तोड़फोड़ और आगजनी मानले में सुंदर राम की तरफ से दी शिकायत के आधार पर राकेश कपिल व अन्य के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 147, 148, 436, 452 और 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
सुंदर राम ने अपनी शिकायत में कहा है कि, सोमवार दोपहर में राकेश कपिल के साथ लगभग 20 लोग पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद के बंगले में आए । उन्होंने बंगले के सामने हिंदूवादी नारे लगाए और दो तीन लोगों ने समझाने के बावजूद दरवाजे में गैलेन से डीजल डाल दिया और आग लगा दी । इनमें से एक ने पिस्टल निकालकर बहु अनिता देवी पर तान दी । आरोपी ने पिस्टल से खिड़की पर 5 से 6 राउंड फायर किए । दरवाजे में आग बढ़ने पर इन्हीं लोगों ने आग बुझा दी । आरोप लगाया कि इन्होंने प्रार्थी की बहू, बेटी और पत्नी के साथ अभद्रता की और हिंदूवादी नारे लगाए । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही कर रही है ।