चैंपियन की बेल: आज क्या हुआ कोर्ट में, चैंपियन की सेहत अब कैसी है, डॉक्टर क्या बोले
चैंपियन की बेल: प्रणव सिंह चैंपियन की बेल के संबंध में गुरुवार को भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई कोर्ट में कंडोलेंस होने की वजह से अब प्रणव की बेल पर फैसला 27 फरवरी को होगा।
हालांकि प्रणव सिंह चैंपियन के वकीलों की तरफ से जमानत की अर्जी नहीं डाली गई थी। वही उमेश कुमार पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज बेल पर सुनवाई नहीं होनी थी, क्योंकि बेल की अर्जी नहीं डाली गई थी । उनका रिमांड 7 दिन और बढ़ाया गया है।
वही शासकीय अधिवक्ता एसपी गौतम ने बताया कि प्रणव सिंह चैंपियन की जुडिशल कस्टडी 20 फरवरी तक थी अब यह 7 दिन और बढ़ाई गई है। आज कंडोलेंस होने के कारण अब अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।
कुल मिलाकर 27 फरवरी तक प्रणव सिंह चैंपियन को ज्यूडिशल कस्टडी में ही रहना पड़ेगा। फिलहाल वह हरिद्वार जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं ।प्रणव सिंह चैंपियन को कोलाइटिस की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर जाने के लिए बोला था। लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया था तब अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें वापस जेल ले जाने का पत्र दिया था। लेकिन उन्होंने पेशाब में जलन की शिकायत बताई थी इसके बाद डॉक्टर ने अन्य कहीं जांच लिखी हैं।
जांच के बाद ही अब फैसला किया जाएगा की चैंपियन को रेफर किया जाना है या वापस जेल भेजा जाएगा। डॉक्टर विकास दीप ने बताया कि प्रणव सिंह ने पेशाब में जलन की शिकायत बताई थी। इस संबंध में डॉक्टर का पैनल उनके स्वास्थ्य का आकलन कर रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन पर फैसला लिया जाएगा।