देहरादून। पारंपरिक रीति-रिवाज, लोक जीवन और लुप्त होते व्यंजनों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहरी विकास अपर निदेशक एवं लेखक डा. ललित नारायण मिश्र द्वारा लिखी गई पुस्तक गौहन्ना डाट काम का शनिवार को जामुनवाला स्थित होटल प्लीजेंट ट्री में भव्य विमोचन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद साहित्यकार एवं पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी ने कहा कि लोक जीवन के बिना साहित्य अधूरा है। उन्होंने लेखक को इस रचना के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक ने आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया है।