बागेश्वर: बागेश्वर जिले में आज दोपहर तीन बजे बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई इसके बाद कुछ देर वर्षा थमने के बाद एक बार फिर से तेज वर्षा शुरू हो गई इस तेज वर्षा से नाले उफान में आ गए और जगह जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली कुछ ऐसा ही हाल कपकोट में भी रहा यहां भी मोटर मार्ग में जगह जगह बरसाती नाले उफान में आने से यातायात थम गया।
बी आर ओ के कपकोट बागेश्वर मोटर मार्ग में असौं के पास गधेरे में एका एक पानी बढ़ने लगा और ये एक दम उफान में आ गया पानी बढने से यात्री ,कर्मचारी ,अधिकारी नाले के आर पार फस गए ।
और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई जिस पर यहां फसे ब्लाक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने उपजिलाधिकारी कपकोट अनुराग आर्या और ‘ बीआरओ एई व दैवीय आपदा कन्ट्रोल रुम बागेश्वर को सूचित कर जेसीबी मशीन मंगवाई जेसीबी की मदद से मार्ग को सुचारू किया गया।