प्रीतम सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने की खबरों के बीच कांग्रेस ने ये जिम्मेदारी यशपाल आर्य को सौंप दी है। जिससे प्रीतम सिंह नाराज बताएं जा रहे है। प्रीतम सिंह के समर्थक पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहें है। वहीं इस सबके बीच सीएम धामी और प्रीतम सिंह की मुलाकात हुई है। जिसके कई मायने निकाले जा रहे है। इस मुलाकात को कांग्रेस गठबंधन में हुए फेरबदल से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी के आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर पहुंच गए प्रीतम सिंह और सीएम धामी की मुलाकात के बाद अब कयासों का बाजार गर्म होता दिख रहा है। प्रीतम सिंह और सीएम धामी की मुलाकात बनी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है।
मुलाकात से ठीक पहले कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता और उपनेता प्रति पक्ष के नामों का एलान किया था।