प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू होने के संकेत
पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में करीब 2700 पदों पर लंबित भर्तियों को शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई। इस मौके पर डीएलएड और आईटी शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा, जिन्होंने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग को एलटी शिक्षकों की भर्ती से कोई आपत्ति नहीं है।
कोर्ट मामलों पर मंत्री की तत्परता
एलटी शिक्षकों से जुड़े लंबित मामलों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने हाई कोर्ट के महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर से फोन पर बात की और उनसे 5 अगस्त को होने वाली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र निस्तारण के लिए प्रयासरत है।
पार्टी अध्यक्ष ने दिया समर्थन का भरोसा
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और शिक्षक अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई की जाए।