क्षेत्रीय प्रबंधक ने जारी किया आदेश समस्त सिडकुल कर्मी कराएं कोरोना टेस्ट
रिपोर्ट :दिलीप अरोड़ा
उधम सिंह नगर: सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक परितोष शर्मा ने जारी आदेशों में सिडकुल पंतनगर के समस्त उद्योगों को अपने यहाँ कार्यरत कर्मियों के सरकारी अथवा प्राइवेट लैबों से रेपिड एंटीजन टेस्ट/ आर टी पी आर सी टेस्ट करवानें का आदेश दिया है। ऐसा न किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी
राज्य मे जिस तरह से कोविड़ मरीजो की संख्या मे इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका सकेगा।











