राहत:उत्तराखंड में ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित ये हैं आज के ताज़ा आंकड़े
देहरादून। बीते एक सप्ताह से उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर सामूहिक प्रयासों के चलते विराम लगा तो प्रदेशवासियों ने भी राहत की सांस ली है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन भी इन घटते आंकड़ों से थोड़ी सी राहत महसूस कर रहा है। हालांकि अभी चुनौती बरकरार है।
आज भी नए मामलों की तुलना में अस्पतालों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। यह पिछले समय से प्रदेश में चल रहे कोविड कफ्र्यू का परिणाम माना जा रहा है। आज प्रदेश में 8164 स्वस्थ हुए, जबकि 2903 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि आज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 64 मरीज कोरोना से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए।
आंकड़े
अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 310469
अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 241430
रिकवरी दर 77.76%
देहरादून 610
हरिद्वार 465
ऊधमसिंहनगर 183
नैनीताल 256
अल्मोड़ा 221
बागेश्वर 40
चमोली 160
चंपावत 89
पौड़ी गढ़वाल 297
पिथौरागढ़ 112
रुद्रप्रयाग 131
टिहरी गढ़वाल 281
उत्तरकाशी 58