डोईवाला
रिपोर्ट- ज्योति यादव
जल्द परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होता तो तालाबंदी करेगे छात्र
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र छात्राओं ने आक्रोशित होकर महाविद्यालय प्राचार्य से वार्ता की है। छात्र छात्राओं का आरोप है कि डोईवाला महाविद्यालय ओर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय लापरवाह बना बैठा है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट के लिए परेशान हो रहे हैं। छात्र आसिफ हसन ने बताया कि 2 महा पूर्व 6 सेमेस्टर की परीक्षा हो गई थी और अभी तक 5 सेमेस्टर का ही परीक्षा परिणाम नहीं घोषित हुआ है।
डोईवाला महाविद्यालय को छोड़ कर सभी महाविद्यालय के 5 सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है। ऐसा क्या है कि डोईवाला महाविद्यालय में ही हर बार सिर्फ डोईवाला कॉलेज का ही रिजल्ट रुकता है। छात्र छात्राओं ने अपना अंतिम वर्ष पूरा कर लिया है मगर परीक्षा परिणाम पिछले सेमेस्टर का ही घोषित नहीं हुआ तो वो दूसरे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से भी वंचित हो रहे है छात्र छात्राओं का पूरा एक वर्ष बर्बाद हो रहा है।
वही महाविद्यालय के प्राचार्य डीसी नेनवाल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शनिवार तक सभी का परिणाम घोषित हो जाएगा। छात्र छात्राओं ने कहा कि अगर परिणाम रविवार तक घोषित नहीं होता तो सोमवार को महाविद्यालय में तालाबंदी करेगे छात्र छात्राएं। प्राचार्य से वार्ता करने वालो मे आसिफ हसन,शहदाब अली,दीपक कुमार,शोएब अली,रीता,आदिल, आशीष,रितिक, आदि मौजूद रहे।