पौड़ी जिले की अध्यापक कला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित। सुमन बिष्ट आई प्रथम
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। पौड़ी जिले की अध्यापक कला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। लघु चित्रकला प्रतियोगिता में मीनाक्षी पंत और लोक चित्रकला में सुमन बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एससीईआरटी के तत्वावधान में डायट चड़ीगांव द्वारा आयोजित कराई गई जिला स्तरीय अध्यापक कला प्रतियोगिता के सोमवार को परिणाम घोषित कर दिए गए। डायट की प्रभारी प्राचार्य शिवानी रावत और संयोजक डॉ जगमोहन सिंह कठैत ने इसके बारे में जानकारी दी।
लघु चित्रकला में जीआईसी श्रीनगर की मीनाक्षी पंत ने प्रथम, जीआईसी ग्वालखूड़ा की अर्चना तपरानिया ने द्वितीय और जीआईसी देवप्रयाग निवेदिता बिजल्वाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोक चित्रकला में हाई स्कूल पुंडेरगांव की सुमन बिष्ट ने प्रथम, जीआईसी बल्ली की शिल्पी नेगी ने द्वितीय और जीआईसी किंसूर के महेंद्र सिंह राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर चित्रांकल में जीजीआईसी दुगडडा की श्रीमती बबीता रावत ने प्रथम, जीआईसी सेंधीखाल के भरत सिंह ने द्वितीय रहे। चित्र संयोजन के जीआईसी मोहन चटटी के नवल किशोर सिल्सवाल प्रथम और जीआईसी ढौंड़ के कुलदीप गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक मंडल स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. पूर्णिमा पांडे और डॉ. एकता बिष्ट रही। इस मौके पर डॉ. जगमहोन सिंह पुंडीर, डॉ. अरविंद, आकाश शर्मा, नीलीमा शर्मा, आदि मौजूद रहे।