अक्टूबर में सजना था राइफलमैन अमित का सेहरा
– शादी से पहले ही भारत मां की सेवा में न्योछावर कर दी जान
पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के शहीद जवान अमित की शादी छह माह बाद अक्टूबर में होनी तय हुई थी। लेकिन उससे पहले ही उसने भारत मां की सेवा में अपनी जान न्योछावर कर दी। रविवार को कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान अमित अण्थवाल का पार्थिव शरीर आज पौड़ी के रांसी स्टेडियम पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम के साथ ही गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्य मंत्री राजेंद्र अण्थवाल, डीएम धीरज सिंह सहित अन्य लोगों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पुलिस व सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी। शहीद जवान का अंतिम संस्कार पैतृक घाट ज्वालपा देवी में होगा। शहीद जवान अमित अण्थवाल पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के कोला गांव का रहने वाला था व दो बहनों का इकलौता भाई था। शहीद की जुलाई 2019 में सगाई हुई थी। अब अक्टूबर 2020 में शादी होनी तय थी।