ऋषिकेश : चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में सड़कें गाड़ियों से चकाचक भरी रहती है। जिसकी वजह से आम लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पढ़ता है। इसी समस्या को सुधारने के लिए बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने ऋषिकेश शहर के मास्टर प्लान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश शहर का यातायात प्रभावित रहता है। मास्टर प्लान में 3 जनपद और स्थानीय निकाय भी शामिल हैं। इसके लिए सभी जनपदों के साथ आपसी समन्वय से इस दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को केंद्र में रखकर प्लान तैयार करने के साथ ही नेशनल हाईवे से संपर्क कर मास्टर प्लान में बाईपास रोड को भी शामिल करने को निर्देशित किया।