ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश जिला मुजफ्फरनगर निवासी बुलंदशहर में तैनात पुलिस के एक दारोगा के बेटे ने दो युवतियों सहित तीन दोस्तों के साथ खुलेआम दबंगई ऋषिकेश में देखी गई है। तेज गति से कार चलाते हुए कई बाइक को भी टक्कर मार दी।
मंगलवार दोपहर एम्स रोड कोयल घाटी की ओर तेज गति से आ रही एक कार कई लोग से टकराते टकराते बची। नजारा देख एक बाइक सवार ने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कार चलाने के लिए टोक दिया। बस यही बात कार चालक युवक को ना गवारा गुजरी और उसने युवक को गालियां देनी शुरू कर दी।
कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी। पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया। खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताते हुए रौब दिखाया। कार के शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई।
उत्तराखंड पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके साथियों को जमकर फटकार लगाने के बाद एमवी एक्ट में कोर्ट चालान कर छोड़ दिया।