भारी वाहनों से सड़कों की स्तिथि खस्ताहाल। पूर्व प्रधान ने लगाए शासन-प्रशासन पर कई आरोप
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पदमपुर मोटाढाक चौराहे वार्ड नंबर 31 मे डम्परों, ट्रैक्टरों व भारी वाहनों के रातदिन लगातार चलने से पूरी तरह सड़क गड्ढों मे तब्दील हो गयी है। सडक़ मे भारी गड्डे हो गये है। जिसके कारण छोटे और दुपहिया वाहनों के लिए मुसीबत हो गई है। जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। शासन-प्रसासन लोनिवि को बार-बार कहने पर भी स्तिथि मे कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। लगता है शासन-प्रशासन और लोनिवि को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
वार्ड नं० 31 के रास्ते जशोधरपुर फैक्टरीयों मे चलने वाले भारी वाहन वैध-अवैध, खनन से जुडे कारोबारीयों के वैध-अवैध डम्पर और ट्रैक्टर ट्रालियां जो कि ओवरलोड होती हैं, चौबीसों घंटे दौडते रहते है। पूर्व ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल सिह पटवाल ने कहा कि, लोनिवि, शासन-प्रशासन ने सडकों की दुदर्शा को लेकर आंखें मूंदी हुई हैं। वहीं नगर निगम भी सडकों की दुर्दशा पर खामोश बना हुवा है, तो स्थानीय वार्ड पार्षद भी क्षेत्र की दुर्दशा पर ध्यान नहीं देते लगते हैं।
अगर यही स्थिति रही तो वार्ड की क्षेत्रीय जनता को स्वयं सडकों पर उतर कर अपने क्षेत्र में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए आन्दोलन के लिए विवश होना पडेगा। क्षेत्र में सडकों की दुर्दशा के कारण अगर कोई दुर्घटना होती है, तो उसके लिए शासन-प्रशासन और लोनिवि पूर्ण जिम्मेदार होगा।