रुड़की (हरिद्वार): राजनीति के अखाड़े में अक्सर श्रेय लेने की होड़ देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा रविवार को रुड़की में देखने को मिला, जब एक ही सड़क का दो-दो बार उद्घाटन कर दिया गया। पहले स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर सड़क जनता को समर्पित की, और कुछ ही मिनटों बाद मेयर अनीता अग्रवाल ने उसी सड़क का फिर से उद्घाटन कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने शहर का माहौल गरमा दिया और लोग आपस में चर्चा करते रहे कि आखिर “काम से ज्यादा नाम” की होड़ कब तक चलेगी।