आरटीआई खुलासा: विधायकों बंट चुके हैं अभी तक करोड़ों के लैपटॉप।
प्रत्येक कार्यकाल में दिया जाता है नया लैपटॉप विधानसभा सचिवालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से खुलासा।
उत्तराखंड के विधायकों को लैपटॉप देने पर जनता के 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये खर्च हो चुके है। प्रत्येक विधायक को प्रत्येक कार्यकाल के पहले वर्ष में एक लैपटॉप दिया गया है। कुछ वर्षों में प्रिंटर, वेब कैमरा तथा बैग भी उपलब्ध कराने की सूचना दी गयी है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत विधानसभा सचिवालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी सूचना से हुआ है।