रुद्रप्रयाग जनपद की तहसील बसुकेदार में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। सबसे ज्यादा नुकसान बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में हुआ है। कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वाहन बह गए हैं और कई लोगों के लापता होने की सूचना है।
प्रभावित गांव और नुकसान की स्थिति
-
स्यूर: एक मकान क्षतिग्रस्त, बोलेरो वाहन बह गया।
-
बड़ेथ, बगड़धार और तालजामनी गांव: गदेरे में पानी और मलबे का बहाव।
-
किमाणा: खेतों और सड़कों पर बड़े बोल्डर और मलबा।
-
अरखुण्ड: मछली तालाब और मुर्गी फार्म बह गए।
-
छेनागाड़ बाजार क्षेत्र: मलबा भरने से कई वाहन बह गए।
-
छेनागाड़ डुगर और जौला बड़ेथ: कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
राहत और बचाव कार्य तेज़
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और त्वरित सहायता मुहैया कराने में लगा हुआ है।
डीएम प्रतीक जैन कर रहे हैं मॉनिटरिंग
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम से लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
सड़कें बंद, अलकनंदा और मंदाकिनी उफान पर
लगातार बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं।
-
बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ (मिनी गोवा बीच) में पानी सड़क पर आ गया है।
-
कई जगह भूस्खलन और मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं।
-
लोक निर्माण विभाग (PWD) और PMGSY की टीमें लगातार सड़कों को खोलने का प्रयास कर रही हैं।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि क्षेत्र में लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खतरा अभी भी बना हुआ है।