राशन सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उडी धज्जियाँ
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
देहरादून। किच्छा नगरपालिका क्षेत्र की एक वीडियो सामने आ रही है। जिसमे किच्छा के वार्ड 20 में राशन सामग्री वितरण के दौरान प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जिस तरह देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, वही ऐसे में देश में लॉकडाउन के नियमो का पालन कराने के लिये सख्ती भी बढ़ती दिख रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार भी कोरोना पर नियंत्रण के लिए कमर कसे खड़ी है, और किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए प्रदेश के मुखिया ने भी इससे जुड़े समस्त नियमो को सख्ती से लागू करने और लोगों से इसका पालन करवाने के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियो को सख्त आदेश दिए है।
साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार जनता से अपील कर रहे है कि ज़ जनता लॉकडाउन के नियमो का पालन करे, जिसमे स्टे होम, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्डवाश जैसे प्रिकॉशन के महत्व को भी समझा रहे है। लेकिन फिर भी बहुत लोग इन नियमो का पालन न करके प्रदेश को मुश्किल में डालने का प्रयास कर रहे है। वीडियो 2 दिन पूर्व का बताया जा रहा है। जिसके अनुसार शहर के अम्बेडकर चौक के पास वार्ड 20 में सरकारी राशन बटना था, यह राशन आधार कार्ड दिखाकर दिया जाना था। यह उन लोगो के लिए था जिनके पास राशन कार्ड नही थे। लेकिन जैसे ही गाड़ी आने की सूचना लोगों तक पहुंची वैसे ही सैकड़ो की संख्या में वहाँ भीड़ एकत्र ही गयी और सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ती साफ दिखाई दी।
जिसमे वार्ड के सभासद भी सोशल डिस्टेंस जैसी महत्वपूर्ण बात को भूल कर इसकी धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दिए। वीडियो के अनुसार वह जनता को राशन से जुडी बात बताते दिख रहे है, यह तो एक अच्छी बात है। क्योकि इसमें वह किसी प्रकार का राजनैतिक फायदा लेते तो नही दिख रहे है।लेकिन वह अपने मुहं से मास्क हटाकर करीब एक दर्जन महिलाओ को समझाते हुए अवश्य दिख रहे है और उनके पास ही कुछ पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहे है। हालांकि बाद में कैमरा देख वह लोगों को दूर रहकर खड़े हो यह भी कहते दिखे।
लेकिन ऐसी भयावय स्थिति का उतपन्न होना कोरोना वायरस से राज्य की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक बात और गलती है। इस पर प्रशासन को ध्यान देने के साथ आगे ऐसे कहीं किसी वार्ड में फिर गलती न हो इसके लिये राशन वितरण के समय महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहियें तांकि राज्य पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो सकें। ऐसे में राज्य की सभी जनता को इसमें महत्वपूर्ण योगदान देने की भी आवशयकता है।