-
रिपोर्ट- ज्योति यादव
नगर पालिका परिषद द्वारा लच्छीवाला पेट्रोल पंप के निकट अमर शहीद गोवर्धन अधिकारी की प्रतिमा का नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल एवं शहीद के परिजनों द्वारा लोकार्पण किया गया।
अमर शहीद लाँस नायक गोवर्धन अधिकारी को मरणोपरांत वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया। गोवर्धन अधिकारी 15 दिसंबर 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए थे और इनकी शहादत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर इनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया।
नगर पालिका प्रतिनिधि सागर मनवाल ने बताया कि शहीद गोवर्धन अधिकारी एक निडर और साहसी सैनिक थे। जिन्होंने 1971 की भारत-पाक की लड़ाई में 16 सैनिकों को अकेले ही ढेर किया था जिसके बाद इन पर मशीन गन से गोलियों की बौछार की गई जिस इस कारण वे शहीद हुए।
शहीद गोवर्धन अधिकारी के पुत्र अजय ने बताया कि प्रशासन द्वारा जो उनके पिता की प्रतिमा का शिलान्यास किया गया उससे वह काफी खुश है और उन्हें गर्व की अनुभूति होती है कि वह एक ऐसे महान और वीर सैनिक के पुत्र हैं। उनको शहीद हुए 50 साल पूर्ण हो गए जिस उपलक्ष में पालिका द्वारा प्रतिमा का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान शहीद के परिजन, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, प्रतिनिधि सागर मनवाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, मोहित उनियाल, जसप्रीत सिंह, भारत भूषण कौशल, शिव प्रसाद सेमवाल, विजय सहाई, क्षेत्र के ग्रामीण समेत आदि लोग उपस्थित थे।