कोरोना के बड़ते मामले को देखते हुए ऊखीमठ मेंसैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराई गयी
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग : तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को नगर पंचायत ऊखीमठ में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराई गयी। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बृहद स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। नगर अध्यक्ष ने संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया।
सोमवार को नगर अध्यक्ष के निर्देशन में नगर पंचायत में बडे़ स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया जिसमें ऊखीमठ बाजार, तहसील, स्टेट बैंक, शुलभ शौचालय, थाना क्षेत्र उखीमठ आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर सैनिटाइजर, फॉगिंग व साफ सफाई कराई गई। नगर अध्यक्ष विजय राणा ने सभी वार्डों के सभासदों को भी घर-घर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभासदों को संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया सभी कर्मचारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को मास्क को अपना सुरक्षा कवच बनाकर घर से निकलने के लिए जागरूक किया।
वहीं इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र प्रसाद, आशीष राणा, पर्यावरण मित्र सुंदर, क्षेत्रपाल, परसुराम, मुकेश, चाँद कुमार, भोरी भाई आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।