देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमसी (National Disaster Alert Portal) द्वारा 18 सितम्बर 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा की तीव्र से अति तीव्र दौर की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।