देहरादून/चंपावत/चमोली। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने 3 सितंबर 2025 के लिए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए चंपावत और चमोली जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।