देहरादून, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल के अनुसार देहरादून जिले में आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने शाम से ही जिले में मूसलधार बारिश के साथ-साथ तेज़ बिजली चमकने और वर्षा के कारण लैंडस्लाइड व जलभराव जैसी आपदाओं की आशंका जताई है।