नैनीताल: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 12 अगस्त 2025 को जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद नैनीताल जिले में 13 अगस्त 2025 को सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा जोखिम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला प्रशासन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, नगर शिक्षा अधिकारी और संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मौसम की स्थिति को देखते हुए अभिभावकों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
इस आदेश की प्रतिलिपि आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिकाओं, खंड विकास कार्यालयों और सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।