देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (National Disaster Alert Portal) द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 13 अगस्त 2025 को देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी विद्यालयों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून के अनुसार, भारी वर्षा के चलते संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा है। प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिया है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों पर भी समान रूप से लागू होगा।
भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।