ब्रेकिंग न्यूज़ पौड़ी
कोटद्वार में सरस्वती विद्या मंदिर सहित 18 स्कूल की मान्यता नही होने से स्कूलों पर जड़ेगा ताला
अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद टिहरी में स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अब शिक्षा विभाग नींद से जागा है। राज्य भर में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
जनपद पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक के कोटद्वार में 18 स्कूलों की मान्यता नही होने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर ताला जड़ना सुरु कर दिया है।
शनिवार को शिक्षा विभाग की टीम ने दुगड्डा ब्लॉक के कोटद्वार में 18 स्कूलों को नोटिस भेज कर ताला जड़ने की तैयारी में लग गया है जल्द ही इन स्कूलों पर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने टिहरी हादसे के बाद जिला के कही स्कूलों को चिह्नित किया है, जो बिना मान्याता के चल रहे हैं। इसके तहत अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग के नोटिस के बाद अब इन स्कूल पर ताला जड़ने की तैयारी की जा रही है।
शिक्षा विभाग ने दुगड्डा ब्लॉक में बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार नाजियाबाद, सरस्वती विद्या मंदिर कालाबड कोटद्वार,एम के वीएन पब्लिक स्कूल शिबू नगर,सरस्वती शिशु मंदिर नालिखाल,सरस्वती शिशु मंदिर पौखाल,शांति इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुर,बाल बिद्या निकेतन पदमपुर आदि के स्कूल को बंद करने के नोटिस दिए गए हैं।
खंड के 18 स्कूलों को नोटिस दिए गए है। जल्द ही इन स्कूलों पर ताला जड़ दिया गया जायेगा।
“अभिभावकों से मेरी अपील है बिना मान्यता वाले ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं, क्योंकि ऐसे स्कूलों से बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। ऐसे स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आगे भी पूरे जिले में ऐसी स्कूलों पर ताला जड़ा जायेगा और उन पर उचित कार्रवाई की जायेगी।”
मदन सिंह रावत -मुख्य शिक्षा अधिकारी