यूट्यूब व सोशल मीडिया पर स्वरोजगार पर आधारित गाने की धूम। उत्तराखंडियों के मन को भाया
उत्तराखंड। कोरोना महामारी में आई टी का वर्क करने वाले गढ़वाली युवा ने गांव पहुंचकर हालत को देखते हुए बनाया गाना जो रिलीज होते ही सबसे ज्यादा वायरल होने लगा।
गाने के बोल है:”” ऐजा मेरा गों मा त्वैकु कूड़ी बड़ाई ड्यूलु
ये युवा सतपुली उत्तराखंड का है इनका नाम है विरजु रौतेला जो पट्टी कौड़िया के निवासी हैं। आज हालात को देखते हुए इन्होंने ये गाना बनाया और गाना रिलीज होते ही बम्पर वायरल भी हो गया। बता दें कि, इस गीत में मोदी जी के आत्मनिर्भर शब्द को पिरोया गया है।
गीत को सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇