सेवा पर्व के अंतर्गत विशेष शिविर
दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस समारोह के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की वयोश्री योजना के तहत 75 सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाए गए।
इन शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा” संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।
वृद्धजनों से सीधा संवाद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के सहयोग से व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, बैसाखी, स्टिक और कान की मशीन जैसे उपकरण वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री की पहल की सराहना
सहायक उपकरण पाकर वृद्धजन भावुक हो उठे और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल उनके स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच और विकासपरक योजनाओं की भी सराहना की।