देहरादून: हाथी पांव किमाड़ी रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की।
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त हाथी पांव से टैक्सी में सवार पांच लोग देहरादून की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाथीपांव से एक किलोमीटर आगे किमाड़ी मार्ग पर कार अचानक से अनियंत्रित हो गई, अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिर गई, गनीमत रही कि कार पेड़ से टकरा गई और वहीं पर रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कार में बैठे सभी पांचों लोगों को मामूली चोट आई है। उनका उपचार 108 एम्बुलेंस के स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा किया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह के समय हाथी पांव किमाड़ी मार्ग पर कार एचआर 55 एडी 4795 अचानक से अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिरने लगी, गनीमत रही कि कार खाई में ही एक पेड़ पर अटक गई, कार में सवार परमजीत सिंह पुत्र बलवान उम्र 24 वर्ष, रविंद्र पुत्र सुखबीर सिंह उम्र 26 वर्ष, रवि पुत्र सत्यवान उम्र 26 वर्ष, सतीश पुत्र सुभाष उम्र 26 वर्ष, योगेश पुत्र सीताराम उम्र 29 वर्ष निवासी रामगढ़ तहसील गलवाना जिला सोनीपत हरियाणा को हल्की चोट आई हैं।
पुलिस ने बताया कि खाई में गिरती कार पेड़ पर जाकर रुक गई. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया, उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पांचों लोगों को हल्की चोट आई हैं।जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। वहीं घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।