रिपोर्ट–रवि गुप्ता
पीलीभीत। उल्लास कार्यक्रम के मद्देनजर नगर क्षेत्र पीलीभीत के 7 केन्द्रों पर नवभारत साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई।
पीलीभीत शहर में परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए। जिसमें निरक्षर लोगों को साक्षर बनाते हुए उनकी परीक्षा कार्यक्रम को संपन्न किया गया!
गौरतलब बात यह रही कि जो नगर क्षेत्र पीलीभीत में 7 केंद्र बनाए गए थे, उनमें 71 प्रतिभागियों को प्रतिभाग करना था किंतु 71 प्रतिभागियों के सपेक्ष 68 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया एवं तीन प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। नगर क्षेत्र में बनाए गए सातों केंद्रो पर नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया जिसमें सातों केंद्र परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार कौतूहल नहीं मिला तथा सातों परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
नगर क्षेत्र जो केंद्र बनाए गए थे, उनमें 16 विद्यालयों के लिए साक्षरता की परीक्षा करानी थी, परीक्षा कराने के लिए नगर क्षेत्र में 7 केंद्र प्राथमिक विद्यालय देश नगर, कंपोजिट विद्यालय अशरफ खा, प्राथमिक विद्यालय अशरफ खा, प्राथमिक विद्यालय तखान, कंपोजिट विद्यालय चौकी मनसा सिंह, कंपोजिट विद्यालय डोरी लाल भीमसेन, तथा कंपोजिट विद्यालय सुनगढ़ी केंद्र बनाए गए।