शेर सिंह राणा पहुंचे अपने गांव क्षत्रिय समाज ने किया जोरदार स्वागत
लक्सर तहसील क्षेत्र के रामपुर रायघाटी गांव में क्षत्रिय समाज की शान ओर सुप्रसिद्ध चेहरा शेर सिंह राणा का अपने गांव रामपुर रायघटी लक्सर आगमन पर क्षत्रिय समाज के जिलाअध्यक्ष एडवोकेट राम निवास सिंह राणा ने समस्त गांव वालो के साथ मिलकर किया भव्य स्वागत किया, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व लक्सर अध्यक्ष भाई बलवंत सिंह (बुल्ली) ने भी शेर सिंह राणा जी को क्षत्रिय समाज की शान पगड़ी ओर तलवार भेट कर स्वागत किया, साथ में ग्राम रामपुर रायघटी के वर्तमान प्रधान सुखलाल चौहान, मंदिर के महंत श्री लालबाबा जी व सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।क्षत्रीय समाज ने शेर सिंह राणा को सम्मान पूर्वक अपने बीच में बुलाया और बिरादरी के जिलाध्यक्ष भाई एडवोकेट राम निवास सिंह राणा ने कहां की जिस प्रकार अन्य समाज ओर बिरादरी के नेताओं के द्वारा उनकी बिरादरी के लोगों को संरक्षण और अधिकारों कि रक्षा के लिए जातिगत पार्टी देश में है उसी प्रकार क्षत्रिय समाज को भी अपनी पार्टी अपना झंडा बनाकर सरकार में हिस्सेदारी करनी चाहिए ताकि क्षत्रिय समाज को फिर से समाज ओर में देश में एक बड़ा स्थान और सम्मान दिलाया जा सके ।शेर सिंह राणा ने क्षत्रीय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार (NDA) में शामिल जो घटकदल हैं वो जाति आधारित राजनीतिक दल है जो अपनी जाति के अलावा दूसरी जाति के भले के बारे में नहीं सोचते ।भारतीय जनता पार्टी को या तो जातिवाद खत्म करते हुए ऐसी जातिवादी पार्टियों को NDA से बाहर कर देना चाहिए, अन्यथा तो हम क्षत्रिय समाज को भी अपना राजनीतिक दल बनाकर सरकार में हिस्सेदारी करनी चाहिए ताकि क्षत्रीय समाज के अधिकारों के लिए आवाज उठाई जा सके ।