गढ़वाल–कुमाऊं कनेक्टिविटी को नई ताकत
पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गंगा नदी पर बनने वाला यह पुल 150 मीटर लंबा होगा। इसका निर्माण कौडियाला–व्यासघाट मोटर मार्ग (किमी 01) पर प्रस्तावित है। लंबे समय से स्थानीय जनता इस पुल की मांग कर रही थी, ताकि गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सीधा और सुरक्षित सड़क संपर्क स्थापित हो सके।
आदेश जारी, काम जल्द होगा शुरू
मंगलवार को शासन की ओर से प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय–वित्त समिति पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। इसके साथ ही पुल निर्माण की सभी प्रशासनिक बाधाएं खत्म हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि –
“सिंगटाली पुल की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी। इस पुल के निर्माण से गढ़वाल–कुमाऊं के मध्य सड़क सम्पर्क और मजबूत होगा। अब तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए, इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा।”
स्थानीय विकास और कनेक्टिविटी में बड़ा कदम
इस पुल के निर्माण से न केवल यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं के बीच आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी और मजबूत होगा।