हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें आप एक ‘पहाड़ का भूत’ देख सकतें है . इसके साथ ही वीडियो में शिकार का तरीका भी देख सकतें है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक स्नो लेपर्ड (हिम तेंदुआ) दिखाई दे रहा है, जिसे दुनियाभर में ‘पहाड़ का भूत’ (Ghost Of The Mountain) के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि, अगर पहाड़ पर किसी तेंदुए ने किसी भी जानवर पर हमला बोला दिया, तो उस शिकार का बच पाना नामुमकिन होता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे तेंदुआ काफी ऊंचाई से अपने शिकार का पीछा करता हुए उसे दबोच लेता है. यूं तो बड़ी बिल्लियों के परिवार का यह सदस्य हिमालय की ठंडी पहाड़ियों में पाया जाता है, जिसकी वजह से इसे हिम तेंदुआ नाम मिला है. 44 सेकंड के इस वीडियो में एक हिम तेंदुए छिपकर शापू (पहाड़ी बकरी) पर अटैक करता नजर आ रहा है. इस दौरान शापू जान बचाकर भागती नजर आ रही है. इस दौरान ऊंचाई से नीचे दौड़ते हुए संतुलन बिगड़ने के कारण ढलान पर स्लिप होकर वह नीचे गिर जाती है, जिसे स्नो लेपर्ड दबोच लेता है.