लॉकडाउन के रहते करीब 1500 परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा चुके समाजसेवी विनोद चौहान
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिऐ लगाए गए लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए 150 परिवारो को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी गयी। समाजसेवी विनोद चौहान सहसपुर विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवो में करीब 1500 परिवारो को खाद्य सामग्री पहुंचा चुके है। विनोद चौहान जैसे समाजसेवियों के वैश्विक महामारी में मोर्चा संभालने से बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित हो रही है। साथ ही उत्तराखंड सरकार को भी दानदाताओं और समाजसेवियों के सहयोग से बहुत बड़ी राहत मिल रही है।
विनोद चौहान का कहना है कि, जब तक लॉकडाउन प्रभावी है, तब तक जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाती रहेगी। जिससे बेरोजगार हुए लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा ना हो। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी ग्रामीणों से की गयी, साथ ही आश्वासन दिया कि किसी भी ग्रामीण को भूखा नही रहने दिया जाऐगा। इस दौरान चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं, नफीस अहमद, नौशाद अकरम, शिव चरण प्रजापति, मदन सिंह, ऋषिपाल साहिबा, संजय पुंडीर आदि मौजूद रहे।