बलभद्रपुर स्थित सब्जीमंडी में उड रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल….
कोटद्वार। कोरोना वासरस से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस बीच बलभद्रपुर स्थित फल एवं सब्जी मंडी में बोली, खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। बलभद्रपुर स्थित मंडी में रविवार सुबह वहां मौके पर एक दुकान में कम से कम तीस से अधिक की संख्या में सब्जी विक्रेता इकट्ठा हो गए थे। जिन्हें किसी भी नियम से कोई डर नहीं, और ना ही वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति था जो इन लोगों को समझा सके।
प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
ऐसी स्थिति में यदि एक भी सब्जी व्यवसायी या उसमें शामिल कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो उसके साथ जो भी लोग हैं, वो कोरोना की जद में आ जाएंगे उसके बाद यह पूरे कोटद्वार को अपनी जद में ले सकता है। जो कि चिंता का विषय है। बलभद्रपुर स्थित कृषि मंडी में सुबह बोली व बिक्री के दौरान प्रशासन को सख्त होना चाहिए कि, सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल में होना चाहिए। ऐसे न कर पाने की स्थिति में लॉकडाउन का कोई फायदा नहीं।