MISSING: ड्यूटी के लिए घर से निकला फ़ौजी जवान लापता। परिजनों ने त्यागा अन्न..
उत्तराखंड: जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर से सेना का जवान रंजीत सिंह अपनी छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुआ लेकिन तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचा । ड्यूटी ज्वाइन ना करने की खबर मिलने के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है जवान के रास्ते से ही लापता होने के बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है जवान के चचेरे भाई ने केलाखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव तोता बेरिया निवासी बलकार सिंह ने तहरीर में बताया कि उनका चचेरा भाई रंजीत सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है। 22 जुलाई की शाम साढ़े छह बजे दोराहा बाजपुर चौक से बस से जम्मू कश्मीर के सांबा के लिए रवाना हुआ था। काशीपुर पहुंचने पर उनका फोन आया था। उसके बाद मोबाइल पर कोई संपर्क नहीं हो पाया। 23 जुलाई को सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रंजीत सिंह ड्यूटी पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। बलकार सिंह ने बताया कि सीओ बाजपुर कार्यालय में भी लापता होने की लिखित में सूचना दी गई। इधर, केलाखेड़ा थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि रंजीत सिंह के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। गुमशुदगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं है। फिर भी फौजी की खोजबीन की जा रही है।
जवान के लापता होने की खबर सुनने के बाद से उनकी मां परमजीत कौर और बहन सुनीता का रो रो कर बुरा हाल है परिवार में सभी परिजन बेहद परेशान हैं । 24 जुलाई से दोनों ने खाना नहीं खाया है। छोटी-छोटी घटनाओं के खुलासे पर अपनी पीठ थपथपाने वाली ऊधमसिंह नगर पुलिस और हरियाणा की अंबाला पुलिस ने लापता जवान को खोजने में जब कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो परिजनों ने खुद ही उसे खोजने का बीड़ा उठा लिया है।
जवान की अंतिम लोकेशन के आधार पर अब परिजन अंबाला में खोज रहे हैं। जवान की मां और बहन रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं। कह रही हैं कि जब तक रंजीत नहीं आएगा, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी। परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी जवान को खोजने में मदद की गुहार लगाई है। भारतीय सेना का जवान रंजीत सिंह (23 वर्ष) पुत्र अवतार सिंह निवासी तोता बेरिया 22 जुलाई से लापता है।