सीएम धामी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार का नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और संघर्ष की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और नेतृत्व गुण भी विकसित करते हैं।
‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ ने बढ़ाई देश में खेल संस्कृति
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है। ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे अभियानों ने युवाओं को खेल से जोड़ने का काम किया है। आज भारत वैश्विक मंच पर खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, पुरुष और महिला खिलाड़ियों को समान अवसर देने, और खेलों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
महिला खिलाड़ियों को मिल रहा समान अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा महिला क्रिकेट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की बालिकाओं ने बीसीसीआई के तत्वाधान में अंडर-19 टूर्नामेंट में दो बार चैंपियन ट्रॉफी जीती है।
उन्होंने विशेष रूप से राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप का जिक्र करते हुए कहा कि इन बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है और अब न्यूजीलैंड सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
“देवभूमि” अब “खेलभूमि” बनने की राह पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हमारा लक्ष्य है कि वे अपने राज्य की टीम से खेलें और उत्तराखंड को देश की सबसे मजबूत टीम बनाएं।”
‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ से तैयार होंगी 23 अकादमियां
सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू करने जा रही है।
इसके तहत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां बनाई जाएंगी, जहां हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 से अधिक खिलाड़ी उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
हल्द्वानी में बनेगा खेल विश्वविद्यालय, लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार हल्द्वानी में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने जा रही है।
इसके अलावा, नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।
खिलाड़ियों को 4% खेल कोटा और सम्मानित करने की योजना
राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 4% खेल कोटा पुनः लागू किया है। साथ ही, ‘उत्तराखंड खेल रत्न’ और ‘हिमालय खेल रत्न’ पुरस्कार देकर खिलाड़ियों के समर्पण को सम्मानित किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि “मुख्यमंत्री खेल विकास निधि”, “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना” और “खेल किट योजना” जैसी पहलें युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।
“विकल्प रहित संकल्प” ही सफलता का मंत्र — सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में “विकल्प रहित संकल्प” का मंत्र अपनाएं।
उन्होंने कहा, “जो भी क्षेत्र चुनें, वहां नेतृत्व करने की क्षमता दिखाएं। लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी लगन और समर्पण के साथ कार्य करें।”
उपस्थित रहे कई जनप्रतिनिधि और खेल अधिकारी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक उमेश शर्मा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
















