परीक्षा का संचालन निष्पक्ष, नकलविहीन और सुचारू तरीके से सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी, पेयजल, स्वच्छता, पंखों और आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है।
कॉलेज के प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सयाना के नेतृत्व में पूरी व्यवस्था को बारीकी से संभाला गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन में लगे सभी कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को पहले ही स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं प्रत्येक चरण की निगरानी कर रहे हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
डॉ. विनिता रावत और डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी ने परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क, मार्गदर्शन कक्ष और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है।
परीक्षा को लेकर छात्रों और अभिभावकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अभ्यर्थी समय से पहले केंद्र पर पहुंच रहे हैं, जबकि उनके साथ आए परिजन परीक्षा केंद्र के बाहर आशा और विश्वास के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं।
यह प्रवेश परीक्षा केवल छात्रों के भविष्य को दिशा देने वाली नहीं है, बल्कि श्रीनगर जैसे उभरते हुए शैक्षणिक हब में मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली, प्रशासन की जिम्मेदारी और उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था की प्रगति का भी प्रतीक बन गई है।