ब्रेकिंग: STF ने किया आईलेट्स परीक्षा में नकल कर पास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश..
देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि आईलेट्स की परीक्षा में नकल कराकर पास कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि नकल वाले गिरोह के सदस्यों के आईलेट्स कोचिंग कराने वाले सेंट्रो से भी तार जुड़ रहे हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स परीक्षा धांधली में शामिल कोचिंग सेंटरों की छानबीन भी करेगी आपको बता दें कि देहरादून के स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय में एक ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह ढींगरा गुड़गांव द्वारा आईलेट्स की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जानकारी मिली है कि उनकी आंसर शीट ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की गई है जिससे उनके भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।
इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित होने वाली आईलेट्स की परीक्षा की जिम्मेदारी प्लेनेट कंपनी को इसके अलावा ओएमआर शीट को आईडीपी के कार्यालय गुड़गांव तक सुरक्षित पहुंचाने का अनुबंध ब्लू डार्ट कंपनी से किया गया है आयुष अग्रवाल ने बताया कि 171 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट चेक की गई तो 15 अभ्यर्थियों की सीट में टेंपरिंग पाई गई।
इन 15 अभ्यर्थियों के बारे में जांच की गई तो यह अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान चार अलग-अलग इंस्टिट्यूट संचालक के संपर्क में थे जो आईलेट्स की कोचिंग कर आते हैं जिनकी भूमिका की जांच स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम जय राम सतीश कुमार एवं सुजात अली है मोहण्ड के पास चेकिंग के लिए रोका गया जहाँ से इनको गिरफ्तार किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को ₹10,000 इनाम की घोषणा भी की गई है।