विश्व स्तनपान दिवस पर सुभारती विश्वविद्यालय ने चलाया जन जागरूकता अभियान
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा रास बिहारी बोस के अंतर्गत नर्सिंग विद्यालय द्वारा वीरवार 05 अगस्त 2021 को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीरवार प्रात: रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के संबंध श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन माध्यमों का प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान के महत्व को समझाते हुए संदेश दिया। इस अवसर पर नर्सिंग विद्यालय के बीएसी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी, पत्रिकाओं एवं वीडियो इत्यादि माध्यमों का प्रयोग कर स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
श्रीमती गीता रावत प्राचार्या, नर्सिंग, विद्यालय, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्याल ने अपने संबोधन में यह व्यक्त किया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्तनपान के लाभों और उसी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। एक अगस्त से 7 अगस्त तक हर साल दुनियाभर के 120 देशों में विश्व स्तनपान सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्घाटन 1992 में हुआ था और पहली बार 1992 में मनाया गया था। आयोजन का उद्देश्य स्तनपान के लाभों और उसी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। हर साल, इस सप्ताह के लिए एक थीम तय की जाती है और उद्देश्य और लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करने के प्रयास किए जाते हैं। विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 का विषय है ‘‘स्तनपान की रक्षा करें : एक साझा जिम्मेदारी’’ है।
उन्होंने अपने संबोधन में स्तनपान के महत्व को समझाते हुए से नवजात को होने वाले फायदों के बारे में जाने इससे बच्चे के इम्यून सिस्टम को बढ़ावा मिलता है। यह शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद करता है। यह श्वसन पथ के संक्रमण, मधुमेह, एलर्जी रोगों जैसे संक्रमणों और बचपन में होने वाले ल्यूकेमिया के विकास के जोखिम को कम करता है। यह बच्चे के संज्ञानात्मक कार्य को बढ़ाने में मदद करता है। मां का दूध बच्चे के लिए बेहद पौष्टिक और स्वस्थ होता है जो बच्चे को स्वस्थ वनज विकसित करने में मदद कर सकता है। महामारी के दौरान स्तनपान कराते समय आपको कुछ सावधानियों के पालन करना चाहिए अपने बच्चे को स्तनपान कराने से पहले, अपने हाथों को कम से कम 20 सेंकड तक साबुन और पानी से धोना न भूलें। बरसात में दही खानी चाहिए या नहीं जानिए सेहत पर इसका असर कैसा पड़ता है अगर आप खुद कोविड-19 पॉजीटिव है, तो बच्चे को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट पंप को अच्छी तरह से साफ करें। बच्चे को स्तनपान कराते समय मास्क पहनना न भूलें। इसके अलावा आप जब भी बच्चे को आसपास हो, तब भी मास्क जरूर पहनें। अपनी सुरक्षा और अपने बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।
इस अवसर पर हिमानी बोरा, मेहनाज, दीपिका उपाध्याय, कंचन रतूड़ी, रेनु, निशा, मानसी, काजल, तलिब एवं अनन्या उपस्थित रहे।