सुनीता कोटनाला ने किया चालक-परिचालकों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला ने प्रवासियों की सुविधा के लिए ग्रास्टगंज में बनाये गये ट्रांजिस्ट केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर चालक-परिचालक एवं प्रवासियों को मास्क-ग्लब्ज व सेनेटाइजर वितरित किया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला ने बताया कि, सहायक संभागीय निरीक्षक प्रदीप रौथाण के अनुरोध पर उनके द्वारा स्व निर्मित गलब्स, मास्क तथा सेनेटाइजर बांटे गये।
उन्होंने कहा कि समूचा विश्व कोरोना महामारी से जुझ रहा है। इससे हमारा देश भी अछूता नहीं है, तथा भविष्य में भी संस्था इस प्रकार का कार्य करती रहेगी। संकट की इस घड़ी में हम सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है। संभागीय निरीक्षक प्रदीप रौथान ने सुनीता कोटनाला के प्रयासों की सराहना की। इस कोरोना महामारी के दौर में चालक-परिचालक व शासन-प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा उन्हें भी कोरोना वरियर्स का दर्जा दिया गया है। इस अवसर पर जीएमओ इंचार्ज दिलवर सिंह बिष्ट, अभिषेक कुकरेती, समाज सेवी हिमांशु दीवेदी, दीपक पोखरियाल, परिवहन विभाग के चालक सुशील कुमार, सिपाही संदीप, अश्वनी कुमार, सुनील गोस्वामी आदि मौजूद थे।