अपने शानदार खेल प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया विश्व कप 2023 के अंतिम दौर यानी फाइनल में प्रवेश कर चुका है. इस टूर्नामेंट का ऐतिहासिक मुकाबला 19 नवंबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ठीक विश्वकप के बाद एक भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है क्योंकि इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी सिर्फ मूकदर्शक बनकर रहा गया. जिसकी वजह से यह खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कर सकता है, टीम इंडिया ने विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर है, जिसके बाद वह आईसीसी की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी।
मगर इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका देने लायक नहीं समझा, उन्हें केवल एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाया, जिसमें अश्विन ने काफी किफायती बॉलिंग की ओर 1 विकेट अपने नाम किया, उसके बाद पूरे विश्वकप में अश्विन खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही नजर आए।
अब माना यह जा रहा है की 37 साल के हो चुके रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ा सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने साल 2010 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 करियर की शुरुआत की. शानदार गेंदबाजी के चलते उनका सिलेक्शन अगले साल टेस्ट में हुआ. जहां उन्होंने अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए लेकिन उनके क्रिकेट का यह सफर अब जल्द ही समाप्त हों जाएगा