टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 28 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश दिल्ली और गुजरात से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में मदद की। बचाव कार्य अभी भी जारी रहने की जानकारी मिल रही है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति के बारे में जल्द अपडेट जारी करने की बात कही है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।










