बाल संरक्षण आयोग की जांच कर रहे तहसीलदार
रिपोर्ट- अश्विनी सक्सेना
गदरपुर/उधम सिंह नगर। नाबालिग की शादी के दौरान कवरेज़ करने गए पत्रकार दीपांकर पर दर्ज मुकदमे में तहसील कार्यालय में तमाम लोगों के बयान दर्ज किए गए।पत्रकार दीपांकर सरकार की ओर से उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग को शिकायत देकर कहा गया कि, 11 मई को कालीनगर के उद्धव पाड़ा में नाबालिग की शादी की सूचना पर वह कवरेज करने गए थे। जहां पॉक्सो सहित दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग से शादी रचा रहा था। मौके पर पुलिस को देख वह भाग निकला। बाद में पुलिस नाबालिग सहित आरोपी को पकड़कर थाने ले आयी।
लेकिन पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करने के प्रयास में आरोपी पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि मौके से पुलिस को शादी का सारा सामान भी मिला था। वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने दीपांकर पर ही पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिस पर बीते मंगलवार को उपजिलाधिकारी बाजपुर के दिशा-निर्देश पर तहसीलदार भुवन चन्द्र आर्या ने महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी एवं अधिवक्ता सरिता सक्सेना के साथ-साथ तमाम लोगों के बयान दर्ज किये। इस मौके पर अमित सक्सेना, अमित तनेजा, विशाल सक्सेना, राहुल विश्वास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।