- डोईवाला
रिपोर्ट- ज्योति यादव
थानों स्थित चिकित्सालय के उच्च करण को लेकर 8 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण की मांग को 8 दिन बाद जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है, वहीं राजनीतिक पार्टियों में गर्मा ,गर्मी दिखाई दे रही है।
- एक और पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन देते दिखाई दिए वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह हॉस्पिटल के उच्चीकरण करण में लोगों को समर्थन देने पहुंचे
जहां एक और त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कहां गया की जो प्लानिंग कमीशन देश की आजादी के बाद बनाया गया था उसी के तहत भारत सरकार को हॉस्पिटल के उच्चीकरण का आग्रह किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 8 दिन से लगातार थानों के ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई संवाद ग्रामीणों से अब तक नहीं किया गया था, प्रीतम सिंह ने कहा कि यह 26 ग्राम पंचायतों का संयुक्त मामला है व उच्चीकरण की मांग को जायज बताते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस पर विचार करना चाहिए।
अनिश्चितकालीन धरने में वीरेंद्र सिंह कृषाली, मुन्नी देवी बहुगुणा, पदम सिंह पवार, अर्चना थपलियाल, रुचि कोठारी,
सागर मनवाल, गौरव सिंह, महिपा सिंह सेमवाल, आदि सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।