उत्तराखंड : थराली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली विधानसभा के नारायणबगड़,थराली, देवाल तीनो विकासखण्डो का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिस पर विधानसभा की एक बड़ी आबादी इलाज के लिए निर्भर रहती है लेकिन संसाधनों के अभाव में जहां देवाल और थराली की गर्भवती महिलाओं को यहां से 60 किमी दूर बैजनाथ ,बागेश्वर या कर्णप्रयाग की दौड़ लगानी पड़ती है अब यहां की प्रसूता महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी दूरी नहीं नापनी पड़ेगी थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है जिस पर शासन द्वारा राजकीय अस्पतालों में रखी ऐसी अल्ट्रासाउंड मशीनें जिनका वर्तमान में कोई भी उपयोग नहीं हो पा रहा है ऐसी मशीनों को थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नंदानगर को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं ताकि दूरस्थ क्षेत्र के लोगो को अल्ट्रासाउंड सुविधा से वंचित न होना पड़े
ऐसे में अब विधायक टम्टा के इन प्रयासों को पंख लगते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में ही गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी क्योंकि अल्ट्रासाउंड के अभाव में कतिपय बार गर्भवती महिलाओं को रेफर करने की नोबत आन पड़ती है