रविवार शाम लगभग पांच बजे थराली ब्लॉक के सगवाड़ा गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव के 56 वर्षीय धन सिंह बिष्ट पुत्र केदार सिंह खेत में घास लेने गए थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
उनके शोर मचाने पर पास में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आवाज़ लगाकर भालू को भगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने लहुलुहान धन सिंह को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थराली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर कर्णप्रयाग रेफर कर दिया।

ग्राम प्रधान दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले भी भालू के हमलों की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा देने तथा भालू को पकड़ने की मांग की गई है।










