प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, शिक्षकों का वेतन रोका। छात्र संगठन ने जताया रोष
– एबीवीपी ने कार्यवाही हेतु भाजपा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
कोटाबाग। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आज ABVP कोटाबाग ने उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत को अवगत कराया और शीघ्र-अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग भी की। दरअसल उत्तराखंड में खासकर नैनीताल जिले के कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा अपने विद्यालय के शिक्षकों को, लाॅकडाउन के दौरान वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री को अवगत कराते हुए छात्र संगंठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि, पब्लिक स्कूलों को, हर हालत में शिक्षकों को लाॅकडाउन के दौरान वेतन देना होगा। दो से तीन दिन के भीतर इस सन्दर्भ में शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा।इस दौरान नगर अध्यक्ष चंदू सनवाल, पूर्व मंडल महामंत्री विनोद जोशी, शुभम पाण्डेय, युगल बौन्याल, योगेश आर्या समेत कई युवा मौजूद रहे।